IND Vs ENG : चौथे टेस्ट में रजत पाटीदार होंगे बाहर, देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा मौका, ऐसी होगी भारत की संभावित Playing 11

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला होगा रांची के मैदान पर। इस मैच से पहले मंगलवार रात टीम इंडिया का स्क्वॉड बदलने की जानकारी सामने आई। इस बदलाव के दो बड़े बिंदु थे जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का रांची टेस्ट मैच से बाहर होना।


बुमराह की जगह मुकेश कुमार को टीम के साथ वापस जोड़ लिया गया, वहीं राहुल की जगह आए देवदत्त पडिक्कल टीम में बरकरार हैं। ऐसे में अब सवाल यह है कि रांची टेस्ट में खेलेगा कौन? बुमराह की जगह मुकेश खेलते हैं या आकाशदीप डेब्यू करेंगे, रजत पाटीदार जो आउट ऑफ फॉर्म हैं बाहर होंगे या एक और मौका मिलेगा, ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं।


कहा यह जा रहा है कि एक खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है। अगर बुमराह की जगह की बात करें तो मुकेश कुमार या फिर आकाश दीप को मौका मिल सकता है। आकाश दीप को अगर मौका मिला तो वह 313वें टेस्ट खिलाड़ी भारत के बन सकते हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज इस मैच में सीनियर पेसर की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही बल्लेबाजी में अपने पहले दो इंटरनेशनल टेस्ट मैच में रजत पाटीदार फ्लॉप रहे हैं। उनका बल्ला खास कमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में शानदार फॉर्म से टीम इंडिया में जगह बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल के पास भी डेब्यू का मौका है।


दो खिलाड़ियों ने राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था। सरफराज खान भारतीय टेस्ट इतिहास के 311वें और ध्रुव जुरेल 312वें खिलाड़ी बने थे। इन दोनों की जगह रांची में पक्की मानी जा रही है। खतरा एकमात्र रजत पाटीदार पर है। अगर पाटीदार बाहर हुए तो देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू मिल सकता है। यानी एक खिलाड़ी का हम डेब्यू तय भी मान सकते हैं, वरना दोनों के डेब्यू की भी संभावनाएं हैं।


बदल गया टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।


रांची टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/आकाशदीप।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

Latest News