कॉलेज में फर्जी तरीके से परीक्षा देते एक छात्रा व एक छात्र को पकड़ा गया है। दोनों अपने दोस्तों की जगह एक्जाम देने आए थे। कॉलेज प्रशासन ने सीकर के लोसल थाने में मामला दर्ज करवाया है।
शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से सरदार पटेल कॉलेज में बनाए गए एक्जाम सेंटर में शुक्रवार दोपहर की पारी में फर्स्ट ईयर के हिस्ट्री के पेपर का एक्जाम था। फ़्लाइंग टीम में शामिल गणपत सिंह कविया ने बताया कि लोसल के संजू महाविद्यालय के मुकेश की जगह उसका दोस्त राजवीर सिंह पुत्र पप्पू सिंह राठौड़ खदाया चूरू परीक्षा दे रहा था। वहीं छात्रा प्रियंका कंवर की जगह पिंकी जाखड़ पुत्री रामचंद्र जाखड़ रानोली सीकर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे थे। फ़्लाइंग टीम की जांच के दौरान दोनों परीक्षार्थियों की जांच की गई तो दोनों फर्जी पाए गए।
दोनों फर्जी स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को कॉलेज से थाने लेकर गई। पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपने दोस्तों की जगह पेपर देने आए थे। दोनों के खिलाफ फर्जी अभ्यर्थी बनकर एक्जाम देने का मामला भी दर्ज किया गया है।
लोसल, losal news, losal hindi news, losal city news, losal city, लोसल की खबरें, लोसल हिंदी न्यूज़, losal breaking news, लोसल ब्रेकिंग न्यूज़, Extra Point