Monday, May 19, 2025

Rajasthan CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे भजन लाल शर्मा, 2 डिप्टी सीएम और स्पीकर के नाम का भी हुआ ऐलान



राजस्थान को अपना नया सीएम मिल गया है। बीजेपी ने राजस्थान के सीएम पद के लिए भजन लाल शर्मा का नाम फाइनल कर दिया है। भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और ब्राह्मण समाज से आते हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बनकर आए हैं। उन्हें पहली बार विधायक बनते ही राज्य में सीएम पद की जिम्मेदारी मिलना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


डिप्टी सीएम और स्पीकर के नाम का भी ऐलान

दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। 


कौन हैं भजन लाल शर्मा?

भजन लाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान ईकाई के प्रदेश महामंत्री का पद भी संभाल रहे थे। भरतपुर से ताल्लुक रखने वाले 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं। खास बात ये है कि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में वह पहली बार विधायक बने हैं। भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। 

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like